मधुबनी, अक्टूबर 30 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। दीपावली और छठ महापर्व की समाप्ति के बाद पूर्व मध्य रेलवे के झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। काम पर लौटने वाले यात्रियों की भारी संख्या के कारण स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए विशेष व्यवस्था की है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल और झंझारपुर स्टेशन के नियमित कर्मचारियों के अलावा, विभिन्न स्टेशनों से आधा दर्जन अतिरिक्त कर्मियों को प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया है। यह कदम स्टेशन पर व्यवस्था बनाए रखने और यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। आरपीएफ के प्रभारी उप निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि भीड़ को देखते हुए कई स्तरों पर व्यवस्थ...