मधुबनी, अगस्त 5 -- झंझारपुर। झंझारपुर के अररिया संग्राम थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। इस संबंध में अपहृत छात्रा की मां ने थाना में छह लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह घटना 30 जुलाई की बताई जा रही है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, नाबालिग छात्रा 30 जुलाई को अपने घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की। सघन तलाश के बाद उन्हें पता चला कि राजनगर थाना क्षेत्र का एक लड़का उनकी बेटी को अगवा कर ले गया है। इस अपहरण में लड़के के परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं। अररिया संग्राम थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि इस गंभीर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस दल अपहरणकर्ताओं और अपहृत छात्रा का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहा है। माम...