मुजफ्फरपुर, मई 2 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता मुजफ्फरपुर दरभंगा ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर हाईवे पर बीते गुरुवार की शाम बोचहां सुल्तान बस्ती जामा मस्जिद नूरी के समीप झंझारपुर से दिल्ली जा रही बस का ब्रेक फेल हो गया। चालक की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। हाईवे किनारे लगे लोहे की सूचनापट्ट से टकराने के बाद रफ्तार कम हो गई, जिससे बस पलटने से बच गई। बस में 60 यात्री सवार थे। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। करीब 12 घंटे बाद शुक्रवार को बस रवाना हुई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...