मधुबनी, अगस्त 7 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने रेल सुविधा विस्तार को लेकर रेल मंत्रालय से 12 प्रमुख मांगें की है। सांसद ने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत लौकहा में वाशिंग पिट निर्माण, लौकहा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया दरभंगा, दरभंगा-गुवाहाटी नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत और कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (05735/36) के पुनः परिचालन की मांग की है। इसके अलावा 05580/79 को नियमित करने, दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस तथा दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू का विस्तार लौकहा तक करने, सहरसा-अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस को झंझारपुर होकर चलाने, लौकहा से हावड़ा और नई दिल्ली तक सीधी ट्रेन सेवा, जोगबनी-रक्सौल टर्मिनल को सिलीगुड़ी तक विस्तारित करने तथा 13201/13202 ट्रेन का विस्तार लौकहा तक करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...