मधुबनी, अक्टूबर 18 -- झंझारपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में 38-झंझारपुर, 36-मधुबनी, 37-राजनगर (अनु.) और 39-फुलपरास विधानसभा क्षेत्रों के लिए निलेश राउतकर, आईआरएस (सी एंड आईटी) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया के दौरान धन-बल के दुरुपयोग और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखना है। प्रेक्षक निलेश राउतकर को विशेष रूप से मतदाताओं को प्रलोभन देने के प्रयासों, जैसे नकद वितरण, शराब, मादक पदार्थ या अन्य बहुमूल्य वस्तुओं के वितरण की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आम नागरिकों और मतदाताओं से अपील की गई है कि यदि उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार के प्रल...