धर्मेंद्र नारायण झा, सितम्बर 2 -- कोसी-कमला बलान नदियों से घिरा बिहार के मधुबनी जिले का झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था। 1972 से लेकर 1990 के बीच डॉ जगन्नाथ मिश्र ने पांच बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया। 1995 में इस सीट पर कांग्रेस का सूर्य अस्त होने के बाद तीन बार जदयू और दो बार राजद का कब्जा रहा। डॉ मिश्र के पुत्र नीतीश कुमार तीन बार विधायक रहने के बाद जदयू के रास्ते भाजपा में पहुंचे और 2020 के चुनाव में झंझारपुर में कमल खिला। नीतीश मिश्रा सूबे के उद्योग मंत्री हैं। उनके सामने अपने परिवार की विरासत को बचाये रखने की चुनौती है। नीतीश मिश्रा ने 2005 के फरवरी एवं नवंबर और 2010 में जदयू के टिकट पर जीत दर्ज की। 2015 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, पर 834 मतों से हार गए। हालांकि, 2020 में नीतीश मिश्रा ने भाजपा प्रत्य...