मधुबनी, अगस्त 18 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बाद मतदाता सूची के ड्राफ्ट से 25,756 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। जनवरी 2025 में प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार, इस विधानसभा में कुल 3,36,836 मतदाता थे। विशेष अभियान के तहत 3,11,081 मतदाताओं का गणना प्रपत्र जमा किया गया था, जिसमें से 97 प्रतिशत यानि 3 लाख 06 हजार मतदाताओं के 19 अगस्त तक आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए गए हैं। अभी भी 5081 मतदाताओं के दस्तावेज जमा करना बाकी है। एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के दौरान, 25,756 वोटरों के नाम मतदाता सूची के ड्राफ्ट से हटा दिए गए। इनमें नाम काटने के मुख्य कारण मृतक, दोहरी प्रविष्टि (डुप्लीकेट एंट्री), और पलायन (माइग्रेशन) बताए गए हैं। लखनौर प्रखंड के कैथीनिया पंचायत के बूथ संख्या 269 और 270 पर ...