मधुबनी, नवम्बर 10 -- झंझारपुर। झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 23 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार गौरव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि झंझारपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरौलिया (बूथ 155, 156), प्राथमिक विद्यालय रेवाड़ी (बूथ 162), प्राथमिक विद्यालय संग्राम (बूथ 166, 167), और उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरखरिया (बूथ 187) को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसके अलावा, लखनौर प्रखंड में सामुदायिक भवन बेरमा (बूथ 191), जगदर प्राथमिक विद्यालय (बूथ 194), उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ (307, 308, 309), मध्य विद्यालय गंगापुर (बूथ 311, 312, 313, 314), और गुनाकरपुर हल्का कचहरी (बूथ 316) भी संवेदनशील बूथों की सूची में हैं। मधेपुर प्रखंड में, प्राथमिक विद्यालय मदनपुर (बूथ 376), उत्क्रमित मध्य विद्य...