मधुबनी, नवम्बर 10 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 3 लाख 19 हजार 866 मतदाताओं के लिए बनाए गए 392 मतदान केंद्रों पर मतदान सामग्री और ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच भेज दिया गया है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कुमार गौरव ने बताया कि पूरे क्षेत्र को पांच जोन में विभाजित किया गया है। इन सभी जोनों में पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ जोनल अधिकारी लगातार निगरानी करेंगे। इसके अलावा, मतदान केंद्रों की देखरेख के लिए क्षेत्र को 53 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में पुलिस बल के साथ एक अधिकारी तैनात है, जिन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है। ये म...