मधुबनी, अक्टूबर 7 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर प्रखंड के नवटोलिया गांव में सोमवार को घुसा बाढ़ का पानी मंगलवार को नीचे उतर गया है, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि, गांव को एनएच-27 से जोड़ने वाला एकमात्र सड़क मार्ग अभी भी जलमग्न है, जिससे गांव का संपर्क बाहर की दुनिया से कटा हुआ है। स्थानीय निवासियों, मनोज यादव, शिबु यादव, कुमर मुखिया, मोहन मुखिया, और उगन मंडल ने बताया कि सोमवार की शाम अचानक उनकी बस्ती में बाढ़ का पानी घुस आया था। पानी कई घरों के आंगन तक पहुंच गया, जिसके कारण पूरी रात लोगों ने जागकर बिताई। गनीमत रही कि सुबह होते-होते पानी धीरे-धीरे कम होना शुरू हो गया और मंगलवार को बस्ती के आंगन से पानी उतर गया। बाढ़ का पानी बस्ती से निकल जाने के बावजूद ग्रामीणों की परेशानी कम नहीं हुई है। नवटोलिया से एनएच-27 तक जाने वाली म...