मधुबनी, मार्च 9 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि । राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित की गई। लोक अदालत के समापन पर ऑन स्पॉट 426 विभिन्न मामलों का निष्पादन किया गया। जिससे 01 करोड़ 97 लाख 30 हजार 30 रुपये की ऑन स्पॉट वसूली की गई। 6061 लोगों को न्यायालय द्वारा नोटिस भेजा गया था। वादों के निष्पादन के लिए कुल तीन बेंच लगाए गए थे। प्रथम बेंच में एसीजेएम विजय कुमार मिश्रा मामले को सुन रहे थे। जहां पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार झा नामित थे। दूसरे बेंच में एसडीजेएम सह सचिव रूबी कुमारी मामलों को देख रही थी। जहां पैनल अधिवक्ता अमित रंजन ठाकुर मौजूद थे। तीसरी बेंच में जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मो.सदीक रहमान मामले को देख रहे थे। जहां पैनल अधिवक्ता लाल बिहारी सिंह मौजूद थे। लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के द्वारा 3086 लोगों को नोटि...