मधुबनी, अगस्त 7 -- झंझारपुर। अररिया संग्राम पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर सुगरबे बैरेज के पास एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 240 बोतल नेपाली "मामा श्री" शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात वाहन जांच के दौरान यह कार्रवाई की। आरोपी की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के महादेवा गांव निवासी रोशन कुमार यादव के रूप में हुई है, जो भागवत यादव का पुत्र है। थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घोघरडीहा से झंझारपुर की ओर अवैध शराब लेकर जा रहा है। इसी सूचना पर उप-निरीक्षक सुनील कुमार सुमन के नेतृत्व में सशस्त्र बल अमरेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार यादव और महिला सिपाही रीना कुमारी की टीम ने एनएच 27 पर सघन जांच शुरू की। वाहन जांच के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशि...