मधुबनी, अगस्त 18 -- झंझारपुर। झंझारपुर थाना क्षेत्र के मोहना चौक के पास एनएच 27 किनारे स्थित वेयरहाउस में रविवार रात चोरों ने तीन लाख रुपये नकदी चोरी कर ली। चोरों ने वेयरहाउस का ताला तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि, उन्होंने वेयरहाउस में रखे अन्य सामानों को हाथ तक नहीं लगाया। चोरी की सूचना मिलते ही झंझारपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। बताया गया है कि यह चोरी आधी रात के बाद हुई, जब चोरों ने कैश काउंटर में रखे तीन लाख रुपये चुराए और फरार हो गए। इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और आगे की कार्रवाई शुरू होगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्...