मधुबनी, जुलाई 13 -- झंझारपुर । झंझारपुर में 'विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई है। इस कार्यक्रम के तहत जनता को जागरूक करने, प्रेरित करने और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से झंझारपुर के विद्यापति टावर परिसर में विशेष कैम्प लगाया गया है। इसका उदघाटन नगर परिषद के मुख्य पार्षद बबीता शर्मा एवं कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को किया। कैम्प में चार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, जिन कर्मियों को इस कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है, उनमें केजरीवाल 2 उच्च विद्यालय, झंझारपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार झा शामिल हैं। इनके साथ इसी विद्यालय के शिक्षक परमानन्द कुमार और अजय कुमार को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त, अनुमंडल नाजीर राज कुमा...