मधुबनी, मई 15 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। महज ढाई वर्ष पूर्व ब्याही गई 23 वर्षीय युवती की जहर देकर हत्या किए जाने एवं लाश को चोरी छुपे जला देने का मामला पुलिस के पास पहुंचा है। मृतका के चाचा विजय कुमार चौपाल के आवेदन पर पति, ससुर,सास, भैसुर एवं देवर पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत स्थित खड़ौआ गांव का है। दरभंगा जिला के सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान गंगौली टोला निवासी विजय कुमार चौपाल ने अपने आवेदन में बताया है कि उनके बड़े भाई नरेश चौपाल की लड़की सुधा देवी की शादी 2022 में अड़रिया थाना क्षेत्र के खड़ौआ चौपाल टोला निवासी श्याम चौपाल के पुत्र रामबाबू चौपाल के साथ हुई थी। शादी के बाद सुधा को एक लड़का भी हुआ जो अभी एक वर्ष का है। उनके भाई नरेश चौहान अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहते है...