मधुबनी, सितम्बर 13 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की संयुक्त परीक्षा शनिवार को झंझारपुर अनुमंडल मुख्यालय के सात केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिसमें हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती थी। एसडीओ कुमार गौरव ने बताया कि परीक्षा में कुल 3072 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1938 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 1134 अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा केंद्रवार आंकड़ों के अनुसार, केजरीवाल प्लस टू उच्च विद्यालय, झंझारपुर में कुल 396 छात्रों में से 244 उपस्थित और 152 अनुपस्थित रहे। बीएन डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल, कन्हौली में 300 में से 190 छात्र उपस्थित हुए और 110 अनुपस्थित रहे। एमएन झा,डी.एवी पब्लिक स्कूल, झंझारपुर में कुल 480 छात्रों में से...