मधुबनी, अगस्त 22 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। साल 2019 की विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित झंझारपुर अंचल के नरूआर गांव के विस्थापित परिवारों के लिए उम्मीद की नई किरण जगी है। इन परिवारों को स्थायी निवास स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक 11 सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम का गठन किया है। इस टीम ने गुरुवार को प्रस्तावित पुनर्वास स्थल का दौरा किया और विस्थापितों की समस्याओं को जानने के साथ-साथ उनके सुझाव भी लिए। डीएम आनंद शर्मा के निर्देश पर गठित इस टीम की अध्यक्षता अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), मधुबनी, संतोष कुमार कर रहे हैं। टीम का मुख्य लक्ष्य भूमि आवंटन में आने वाली समस्याओं और कमियों की पहचान करना और उनके समाधान के लिए ठोस उपाय सुझाना है। टीम में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, और विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता शामिल ह...