मधुबनी, दिसम्बर 25 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में बेखौफ चोरों ने एक बंद आवासीय घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। घटना गृहस्वामी ओम प्रकाश झा के घर की है, जो सपरिवार घर बंद कर बाहर गए हुए थे। बुधवार को जब परिवार वापस लौटा, तब चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा हुआ। चोरों ने घर में प्रवेश करने के लिए दूसरी मंजिल पर बनी सीढ़ी के नागोल (छत का ऊपरी हिस्सा) पर लगे एस्बेस्टस को तोड़ दिया। अंदर घुसने के बाद चोरों ने एक-एक कर पांच कमरों की तलाशी ली। गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने कमरों में रखे ट्रंक और आलमारी के ताले तोड़ दिए और उसमें रखे पांच भरी सोने के आभूषण, 10 भरी चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े और इनवर्टर चोरी कर ले गए। चोरी गए सामानों की कुल कीमत लाखों में आंकी जा र...