मधुबनी, जून 17 -- झंझारपुर। आपसी पारिवारिक कलह ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया, जब ससुराल वालों ने दो बच्चों की एक मां को बेरहमी से पीटा, जिससे उसका एक पैर टूट गया और सिर फट गया। घटना के बाद पीड़िता को गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए उच्च स्तरीय अस्पताल रेफर कर दिया है। भैरवस्थान थाना के चनका महादलित टोल की रहने वाली पीड़िता 35 वर्षीय नीलम देवी अपने पति मनोज कुमार सदाय और दो बच्चों के साथ ससुराल में रह रही थी। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से परिवार में आपसी कलह चल रही थी, जो सोमवार को सुबह हिंसक झड़प में बदल गई। पीड़ित महिला के ससुराल वालों ने उस पर लाठी-डंडों और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस बर्बर हमले ...