मधुबनी, मई 29 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। सभी राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूर्व निर्धारित तीन दिवसीय विशेष शिविर को दो दिन और बढ़ाया गया है। 28 मई को समाप्त होने वाले शिविर का समापन अब 30 मई तक होगा। शुरुआती 2 दिनों में आयुष्मान कार्ड की संख्या लक्ष्य काफी पीछे रही। झंझारपुर प्रखंड में 629 आयुष्मान कार्ड बने। 26 मई को प्रथम दिन 137 और 27 मई को 493 आयुष्मान कार्ड बने। प्रखंड के 17 पंचायत में कुल 17 विशेष शिविर कैंप लगाया गया है। जबकि नगर पंचायत में आयुष्मान कार्ड के लिए चार कैंप लगाया गया। प्रथम दिन 57 और दूसरे दिन 71 आयुष्मान कार्ड बने हैं। नगर परिषद के बेलाराही पुस्तकालय चौक पर कैंप में बैठी ऑपरेटर करिश्मा कुमारी और सहायक कन्हैया कुमार ने बताया कि कुछ आधार कार्ड का मोबाइल नंबर सीडिंग नहीं होने के कारण भी आयुष्मान कार...