मधुबनी, सितम्बर 19 -- झंझारपुर । झंझारपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर गुरुवार को दिन दहाड़े एक महिला झपटमारी का शिकार हो गई। बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनके हाथ से 40 हजार रुपये और बैंक पासबुक से भरा थैला छीनकर भाग निकले। पीड़िता की पहचान झंझारपुर थाना क्षेत्र के पंचानाथ मंदिर मोहल्ला निवासी जमीशा खातून, पति स्व. मो. शफी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक निजी फाइनेंस कंपनी से 72,000 रुपये का लोन मिला था, जो उनके इलाहाबाद बैंक खाते में जमा हुआ था। गुरुवार को वह अपनी बेटी के साथ बैंक से 40,000 रुपये निकालकर थैले में रखकर घर लौट रही थीं। औद्योगिक प्रांगण के रास्ते से आते समय, पीछे से बाइक पर आए दो लोगों ने उनके हाथ से थैला छीन लिया। जमीशा खातून ने शोर मचाते हुए अपराधियों का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वे थाना के सा...