मधुबनी, अगस्त 22 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। जोगबनी से दानापुर जाने वाली गाड़ी संख्या 13211 जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस शुक्रवार को अपने नर्धिारित समय से करीब चार घंटे देरी से झंझारपुर स्टेशन पहुंची, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन का नर्धिारित समय सुबह साढ़े आठ बजे था, लेकिन यह दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन से दरभंगा और दानापुर जाने वाले यात्री सुबह से ही स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन के इतने विलंब होने से यात्रियों को अपनी यात्रा में काफी दक्कित हुई। कई यात्रियों ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है।जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस (13211) अक्सर देरी से ही चलती है और कभी भी समय पर नहीं पहुंचती। वहीं, दूसरी ओर दानापुर से जोगबनी जाने वाली गाड़ी संख्या 13212 एक्सप्रेस भी एक घंटे की देरी से झं...