मधुबनी, अगस्त 12 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर से गुजरने वाली कमला बलान नदी के जलस्तर में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, हालांकि यह फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है। रविवार की रात से सोमवार सुबह 10 बजे तक जलस्तर में वृद्धि के बाद यह स्थिर हो गया है। सोमवार को नदी का जलस्तर 50.35 मीटर दर्ज किया गया, जो कि खतरे के निशान 50.50 मीटर से मात्र 15 सेंटीमीटर नीचे है। झंझारपुर में बाढ़ नियंत्रण विभाग के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, जयनगर में नदी के जलस्तर में 60 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई थी, जिसका असर यहां भी देखने को मिला। हालांकि, विभाग ने आश्वस्त किया है कि सभी तटबंध पूरी तरह सुरक्षित हैं और फिलहाल किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। फिर भी, स्थानीय प्रशासन और जल संसाधन विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और किसी भी...