मधुबनी, सितम्बर 20 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर से होकर बहने वाली कमला बलान नदी का जलस्तर शनिवार को शाम 3 बजे खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। हालांकि, फ्लड कंट्रोल रूम के मुताबिक, फिलहाल पानी का बढ़ना रुक गया है, लेकिन नदी अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता बनी हुई है। पिछले आठ दिनों से नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। शुक्रवार को यह 51.30 मीटर के अधिकतम स्तर तक पहुंच गया था, जो खतरे के निशान (50.50 मीटर) से 80 सेंटीमीटर ऊपर था। इसके बाद रात में पानी घटने लगा और रात के 10 बजे तक 50.70 मीटर पर आ गया था। लेकिन सुबह होते ही एक बार फिर से पानी बढ़ने लगा और इसमें 30 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई, जिसके बाद जलस्तर 51 मीटर पर आकर रुक गया। प्रशासन द्वारा लगा...