मधुबनी, अक्टूबर 4 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर में बहने वाली कमला बलान नदी का जलस्तर लगातार और भारी बारिश के चलते बढ़ा है, जिसके कारण स्थानीय प्रशासन और लोग सतर्क हो गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि नदी का वर्तमान जलस्तर अभी भी खतरे के निशान (डेंजर लेवल) से 50 सेंटीमीटर नीचे बना हुआ है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के झंझारपुर स्थित कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नदी का जलस्तर अब 50 मीटर तक पहुंच गया है। शनिवार की सुबह, जलस्तर 49.40 मीटर दर्ज किया गया था, लेकिन दिनभर में इसमें 60 सेंटीमीटर की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जलस्तर में यह वृद्धि आस-पास के क्षेत्रों में हुई लगातार और भारी बारिश का परिणाम है। इस वृद्धि ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं, हालांकि विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान ...