मधुबनी, सितम्बर 13 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। नेपाल और तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण झंझारपुर से गुजरने वाली कमला बलान नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बीते तीन दिनों से जलस्तर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था, लेकिन शुक्रवार सुबह नदी का पानी खतरे के निशान (50.50 मीटर) से 80 सेंटीमीटर ऊपर 51.30 मीटर पर बह रहा था। फ्लड कंट्रोल रूम के मुताबिक, गुरुवार रात 10 बजे जलस्तर 50.70 मीटर था, जो रात भर में 50 सेंटीमीटर और बढ़ गया। जलस्तर में इस अचानक वृद्धि से झंझारपुर के परतापुर, जहुरपुर, और अदलपुर-पिपराघाट के पास बने पूर्वी तटबंध पर कटाव का जोखिम बढ़ गया है। इन स्थानों पर नदी तटबंध से सटकर बह रही है, जिन्हें बाढ़ नियंत्रण विभाग ने संवेदनशील घोषित किया है। इस बढ़ते दबाव से झंझारपुर में सड़क पुल पर...