मधुबनी, दिसम्बर 11 -- मधुबनी । झंझारपुर-निर्मली रेलखंड पर, झंझारपुर-मधेपुर मुख्य पथ के मध्य अवस्थित कैथीनिया रेलवे अंडर पास आज सुविधा का नहीं, बल्कि त्रासदी और उपेक्षा का पर्याय बन चुका है। लगभग छह वर्ष पूर्व, यातायात को सुगम बनाने और रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा निर्मित यह अंडर पास, अपने जन्मकाल से ही स्थानीय निवासियों के लिए एक अभिशाप साबित हो रहा है। छह साल का लंबा इंतजार और अनेकों शिकायतें, मगर नतीजा शून्य। यह अंडर पास वर्तमान में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, जहां कीचड़ और गड्ढों का राज है, और राहगीरों का गुजरना किसी दुस्साहस से कम नहीं। इस अंडर पास की दुर्दशा कोई नई बात नहीं है; यह तब से है जब से इसका निर्माण किया गया था। यह तथ्य स्थानीय लोगों के आक्रोश को और बढ़ाता है कि यह महत्वपूर्ण...