मधुबनी, नवम्बर 12 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। दिल्ली में हाल ही में हुई ब्लास्ट की घटना के मद्देनजर, पूर्व मध्य रेलवे के संवेदनशील माने जाने वाले झंझारपुर-निर्मली और झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। ये दोनों रेलखंड नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे हुए हैं, जिसके कारण रेलवे प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 'हाई अलर्ट' जारी कर दिया है। रेलवे सुरक्षा बल को इस पूरे क्षेत्र में सघन जांच और 24 घंटे कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को लगातार तीसरे दिन, इन रेलखंडों से गुजरने वाली हर ट्रेन, सभी रेलवे स्टेशनों और रेलमार्ग पर गहन तलाशी अभियान चलाया गया। झंझारपुर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी उप निरीक्षक अरविंद कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों रेलखंडों पर हाई अलर्ट जारी है और 24 ...