मधुबनी, जुलाई 15 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में झंझारपुर अनुमंडल ने पूरे राज्य में आठवां स्थान प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस बात की जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव ने इस सफलता का श्रेय अभियान से जुड़े सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ), कर्मियों, अधीनस्थ अधिकारियों और क्षेत्र के जागरूक नागरिकों के सहयोग को दिया है। एसडीओ कुमार गौरव ने बताया कि 13 जुलाई तक झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में 81.9 प्रतिशत गणना फॉर्म भरकर जमा किए जा चुके हैं, जो इस सराहनीय प्रदर्शन का मुख्य कारण है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह उपलब्धि सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। इस बेहतरीन प्रदर्शन से यह स्पष्ट होता है कि झंझारपुर प्रशासन और स्थानीय नागरिक दोनों ही लोकतांत्...