मधुबनी, सितम्बर 13 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान अलग-अलग बेंचों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के मामलों का आपसी सुलह और समझौते के आधार पर निपटारा किया गया। इस लोक अदालत में एसीजेएम विजय कुमार मिश्र, एसडीजेएम आनंद राज और प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट शिखा कुमारी की तीन बेंचों का गठन किया गया था। इन बेंचों के सामने कुल 218 आपराधिक मामलों को आपसी सुलह के आधार पर निपटाया गया, जिससे कई लंबित मामलों का समाधान हो सका। आपराधिक मामलों के अलावा, इस लोक अदालत में वित्तीय विवादों को भी सुलझाया गया। विभिन्न बैंकों से जुड़े 254 मामलों का निपटारा किया गया और इस प्रक्रिया में कुल 2 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि का समझौता हुआ। यह राशि बैंकों और उनके ग्राहकों के बीच स...