मधुबनी, नवम्बर 1 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पर्ची वितरण का कार्य जोर-शोर से जारी है। शनिवार तक कुल 74 प्रतिशत मतदाताओं को यह पर्ची वितरित की जा चुकी है। शेष 26 प्रतिशत वोटरों के घर-घर जाकर बीएलओ पर्ची वितरण में लगे हुए हैं। एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार गौरव ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 2,36,109 वोटरों को मतदाता पर्ची दिया जा चुका है। प्रशासन की विशेष व्यवस्था यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि इस बार एक भी मतदाता को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,19,066 मतदाता हैं, जो 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन सभी मतदाताओं के लिए कुल 392 बूथों पर मतदान की व्यवस्था की गई ह...