मधुबनी, दिसम्बर 11 -- पटना, विधि संवाददाता। पटना उच्च न्यायालय ने मधुबनी जिला के झंझारपुर सिविल कोर्ट के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सह एसीजेएम हिमांशु पांडेय को सेवा से निलंबित कर दिया है। हाईकोर्ट के पांच जजों की स्टैंडिंग कमेटी ने उन्हें सेवा से निलंबित करने का फैसला किया। इस फैसले के बाद पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक की ओर से गुरुवार को उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, न्यायिक पदाधिकारी पर कई गम्भीर आरोप थे, जिसके मद्देनजर हाईकोर्ट ने यह कार्रवाई की है। एसीजेएम हिमांशु पांडेय 20 अगस्त 2013 को न्यायिक सेवा में नियुक्त हुए थे। इनकी प्रथम नियुक्ति हाजीपुर सिविल कोर्ट में हुई थी। इसी वर्ष मई माह में इनका स्थानांतरण मधेपुरा से मधुबनी किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...