झंझारपुर, नवम्बर 13 -- झंझारपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता और महिनाथपुर पंचायत के पूर्व सरपंच कमलनाथ झा नहीं रहे। वह महज 55 वर्ष के थे। पिछले एक महीने से बीमार कमलनाथ झा ने गुरुवार को अपने पैतृक गांव हैंठीबाली में अंतिम सांस ली। किडनी में समस्या होने पर उन्हें इलाज के लिए पहले पटना आईजीएमएस और फिर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी उन पर इलाज का असर नहीं हुआ तो परिजन उन्हें पैतृक गांव हैंठीबाली ले आए। कमलनाथ झा अपने पीछे दो बेटे और पत्नी को छोड़ गए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता होने के साथ वह 2011 से 2016 तक महिनाथपुर पंचायत के सरपंच रहे। इस समय उनकी पत्नी मिथिला देवी सरपंच पद पर हैं। कमलनाथ झा समाजसेवी थे। वह लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह दिया करते थे। भूमि विवाद हो या अथवा कोई दस्तावेजी समस्या वह लो...