मधुबनी, दिसम्बर 25 -- झंझारपुर। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बुधवार को आयोजित 'हमारे अटल' राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान जिले का मान बढ़ा है। झंझारपुर के उभरते हुए युवा कवि एवं लेखक आदर्श भारद्वाज को उनके उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान और युवाओं में वैचारिक चेतना जागृत करने के लिए बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा द्वारा प्रतिष्ठित 'अटल युवा सम्मान' से नवाजा गया। आदर्श भारद्वाज को यह सम्मान पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को साहित्य और लेखन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए दिया गया है। डॉ. दंपती के पुत्र आदर्श ने अपनी लेखनी से न केवल साहित्यिक जगत में पहचान बनाई है, बल्कि युवाओं के बीच एक सकारात्मक विमर्श भी खड़ा किया है। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि आदर्श भ...