मधुबनी, अगस्त 5 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर के ऐतिहासिक ड्योढ़ी पोखरा में नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना के तहत नगर परिषद झंझारपुर द्वारा निर्माणाधीन घाट की गुणवत्ता में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सोमवार को स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। बारिश के बावजूद, प्रदर्शनकारियों ने टेंट लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों में रोशन साह, पीतांबर राय, हरिश्चंद्र राय, संजय ठाकुर, उमाशंकर साह, गोपाल कुमार, राम कुमार, विवेक राय, अरविंद कुमार, सुमित्रा देवी, अरहुलिया देवी, शांति देवी, रेणु देवी, बिजली रानी, बौकी देवी, निर्मला देवी, सोनी देवी, अनीता देवी और देवकी देवी समेत सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल थे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह ऐतिहासिक ड्योढ़ी पोखरा छठ पर्व, शादी-विवाह और श्राद्ध कर्म सहित विभिन्न अवसरों पर स्थानीय लोगों क...