मधुबनी, जनवरी 1 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। मधुबनी जिले के फुटबॉल प्रेमियों और उभरते खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है। झंझारपुर स्थित 2 केजरीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में बंद पड़े एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल (बालक) प्रशिक्षण केंद्र को पुनः संचालित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार सरकार के खेल विभाग ने इस संबंध में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इस केंद्र को दोबारा शुरू कराने के लिए प्राक्कलन समिति के सभापति सह झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा ने विभाग को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। विधायक के इस प्रयास का संज्ञान लेते हुए खेल विभाग के अवर सचिव सिद्धांत कुमार ने महानिदेशक-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को पत्र लिखकर नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई करने को कहा है। व...