मधुबनी, अक्टूबर 8 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों की जान खतरे में है। वार्ड की जर्जर हो चुकी भवन से प्लास्टर झर कर नीचे गिर रहा है। हाल में ही वार्ड के बेड पर इलाजरत एक मरीज के ठीक ऊपर खिड़की के स्लैब का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गया। गनीमत रही कि स्लैब का टुकड़ा सीधे किसी मरीज को नहीं लगा। जिस भवन में यह इमरजेंसी वार्ड संचालित है, वह काफी पुराना है। बारिश के दिनों में बिल्डिंग के चारों ओर कई दिनों तक पानी भरा रहता है, और तो और पानी रिसकर भवन के अंदर भी घुस जाता है। लगातार नमी और जल-जमाव के कारण इमारत की नींव कमजोर हो रही है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इमरजेंसी वार्ड में गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज होता है, लेकिन छत और दीव...