मधुबनी, अक्टूबर 11 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। झंझारपुर व राजनगर विधानसभा के अभ्यर्थियों का नामांकन 13 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेगा। सभी आवेदन की स्कूटी 21 अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापसी के अंतिम तिथि 23 अक्टूबर रहेगी। झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर केजरीवाल स्कूल प्रांगण को बनाया गया। जबकि राजनगर विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर पंडौल में रहेगा। मतगणना कर्मी यही से ईवीएम मशीन और तमाम कागजात लेकर मतदान कराने बूथों पर पहुंचेंगे। इसके बाद 11 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है। 14 नवंबर को मतगणना होगी। एसडीएम कुमार गौरव ने बताया कि चुनाव आयोग के तिथि के अनुसार सारे कार्य को करने की तैयारी समय से पहले की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...