मधुबनी, जुलाई 5 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपसी और जमीनी विवादों को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उनके परिजनों ने झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। मारपीट की इन घटनाओं में घायल हुए लोगों में अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गिदरगंज गांव की 40 वर्षीय शकीला खातून और 80 वर्षीय हदीना खातून शामिल हैं। वहीं, लखनौर थाना क्षेत्र के बेरमा गांव की 60 वर्षीय रामपरी देवी और तमुरिया गांव की 20 वर्षीय वंदना कुमारी भी घायल हुई हैं। इसके अतिरिक्त, झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के दीप गांव के 17 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद को भी चोटें आई हैं। संबंधित थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें मारपीट की इन घटनाओं के संबंध में अब तक कोई लिखित आवेदन प...