मधुबनी, अगस्त 12 -- झंझारपुर । रविवार शाम हुई भारी बारिश ने झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में जलजमाव की गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। अस्पताल परिसर से लेकर इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगभग डेढ़ फीट तक पानी जमा हो गया है, जिससे मरीजों, उनके परिजनों और स्टाफ को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी भवन हो या इमरजेंसी वार्ड हर जगह जलजमाव की समस्या बनी हुई है। बारिश का पानी सिर्फ अस्पताल के बाहरी परिसर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह इमरजेंसी भवन के अंदर तक घुस गया। प्रसव वार्ड, सामान्य महिला वार्ड, गलियारे, लघु शल्य चिकित्सा कक्ष और यहां तक कि शौचालयों और डॉक्टरों के कमरों में भी पानी भर गया है। प्रसव वार्ड में भर्ती महिला मरीजों के परिजनों ने बताया कि रात भर फर्श पानी में डूबा रहा, जिससे उन्हें और मरीजों को बेड ...