मधुबनी, अक्टूबर 12 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में झंझारपुर सीट के नतीजे बेहद दिलचस्प रहे, जहां मतदाताओं ने 'इनमें से कोई नहीं' यानी नोटा बटन को भी कई उम्मीदवारों से ज्यादा तवज्जो दी। इस सीट पर कुल 18 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन नोटा ने कई राजनीतिक दिग्गजों और निर्दलीयों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 1496 मतदाताओं ने किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देकर नोटा का बटन दबाया। यह आंकड़ा इतना बड़ा निकला कि कुल 18 में से 10 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कम वोट पाने वालों में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) जैसे चार दलीय उम्मीदवार भी शामिल थे। यानी, इन पार्टियों के उम्मीदवार अपने दलगत समर्थन के बावजूद नोटा के आंकड़े को पार नहीं कर पाए, जो यह दर्शा...