मधुबनी, अप्रैल 20 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर से लोहना रेलखंड में लालपुर के समीप ब्रिज के नीचे रविवार को झाड़ी में 31 वर्षीय एक युवक की लाश मिली है। लाश मिलने की खबर फैलते ही आस पास के गांवों में सनसनी फैल गयी। लाश मिलने की खबर पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच झंझारपुर से आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी विकास कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर मृतक की पहचान कराने की कोशिश की। आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि शव झंझारपुर-लोहना के बीच लालपुर गांव के समीप रेल ब्रिज संख्या 81 के पास झाड़ी में पड़ी हुई मिली है। यह ब्रिज पुराने कमला नदी पर बना हुआ है और आसपास का क्षेत्र काफी सुनसान है। इसके चलते यह पता नहीं चल रहा कि मृतक के साथ क्या हुआ है और उसकी शिनाख्त भी कोई नहीं किया है। चूंकि घटनास्थल का इलाका दरभंगा जिला के सक...