गोरखपुर, मार्च 10 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत भकुरहा के नयोढ़ी निवासी 65 वर्षीय नवनाथ चौरसिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपनी बाइक से रानापार की तरफ से आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक, बरही-गोबडौर मार्ग पर स्थित रानापार कपरफोरवा मोड पर एक बोलरो ने टक्कर मार दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रह्मपुर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। झंगहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन पुत्र अनिल, हेमंत, अमरेन्द्र के पिता थे। उनकी पत्नी लीलावती का रो रोकर बुरा हाल हो गया। उनका छोटा पुत्र अमलेन्द्र आर्मी में हैदराबाद में तैनात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...