गोरखपुर, मई 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। झंगहा के मोतीराम अड्डा में सराफा की दुकान में घुसकर गहने लूटने वाले बदमाशों को महराजगंज पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इन बदमाशों ने महराजगंज के धर्मपुर बाजार में भी असलहे के दम पर सराफा कारोबारी से लूट की थी। बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी। दोनों गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्हें रिमांड पर लेकर झंगहा पुलिस पूछताछ करेगी। 26 अप्रैल को झंगहा थानाक्षेत्र के मोतीराम अड्डा-कुसम्ही मार्ग स्थित आयुष ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर दो बदमाशों ने 50 ग्राम सोने के गहने लूट लिए थे। वह गहने खरीदने के बहाने दुकान के अदंर गए थे और दुकानदार को असलहा दिखाकर लूट करने के बाद फरार हो गए थे। खोराबार थानाक्षेत्र के जोधपुर भौवापा...