गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थानाक्षेत्र के बोहाबार चौकी अंतर्गत टोला खुरुहरी के टोला अहिरान में सोमवार की देर शाम अपने मायके आई एक महिला पर एक युवक द्वारा ज्वलनशील पदार्थ फेंककर जलाने का आरोप लगाया गया है। महिला बुरी तरह से झुलस गई है। परिजन उसे एक अस्पताल के डॉक्टर को दिखाया, जहां हालत गम्भीर होने पर परिजन सरकारी एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रह्मपुर ले गए। वहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख एम्स के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची झंगहा पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। झंगहा पुलिस को परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बोहाबार के खुरूहरी अहिरान टोला निवासी बेचन यादव की 30 वर्षीया पुत्री उर्मिला देवी की शादी देवरिया जनप...