गोरखपुर, जून 28 -- झंगहा/चौरीचौरा। झंगहा गांव के विश्व पंकज के घर शुक्रवार की रात करीब एक बजे चोरों ने मेन दरवाजे का ताला तोड़कर 1.10 लाख नगदी समेत 18 लाख रुपये का जेवर चुरा लिया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। विश्व पंकज ने बताया कि रात एक बजे घर का दरवाजा बंद करके आवश्यक कार्य से चौरीचौरा चले गए थे। जब वापस 2.30 पर घर आए तो देखा कि घर के सामने के दरवाजे का ताला टूटा था। घर के अंदर देखा तो अलमारी भी टूटी दिखाई दी। उसमें रखी 1.10 लाख रुपए नगदी समेत सात सोने की अंगूठी, दो सोने की चेन, तीन मंगलसूत्र, चार सोने के कंगन, तीन जोड़ा कान का झुमका, एक मांग टीका, तीन जोड़ी चांदी की पायल चोरी गया है। आलमारी में रखा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। पुलिस मामले की जांच कर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...