गोरखपुर, सितम्बर 26 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा। झंगहा क्षेत्र के टोला बरगदही गांव में गुरुवार की शाम विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार की शाम 24 वर्षीय सोनम पत्नी रमेश निषाद ने घर के अंदर छत की कुंडी से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली थी। घटना की जानकारी मिलते ही घर में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह, नायब तहसीलदार विजय यादव और फोरेंसिक टीम पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोनम के पिता रामबदन ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी प्रताड़न...