गोरखपुर, नवम्बर 13 -- झंगहा/चौरीचौरा। झंगहा थानाक्षेत्र के झंगहा बाजार टोला में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए 60 हजार रुपये नगद और लाखों के आभूषण चोरी कर लिए। जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक विनोद गुप्ता रोजाना की तरह सुबह शहर गए थे। उनकी पत्नी दोपहर करीब बारह बजे घर में ताला लगाकर खेत में धान काटने चली गई थीं। बच्चों की जिद पर उन्होंने घर की चाबी बच्चों को दे दी थी। बच्चे खाना खाकर खेलने चले गए। इसी बीच चोरों ने मौका पाकर घर में घुसकर 60 हजार रुपये नकद, लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। शाम को जब महिला घर लौटीं तो देखा कि अलमारी खुली और सामान बिखरा पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...