गोरखपुर, मई 16 -- झंगहा/चौरीचौरा। हिन्दुस्तान संवाद झंगहा इलाके में नदुआज्ञानपार के पुछियहवा टोला में 20 नंबर बोरिंग के पास तिलक समारोह में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान इसी गांव के काली टोला निवासी धीरज निषाद (22) उर्फ विधायक पुत्र मुखलाल के रूप में हुई है। भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। धीरज के भाई सूरज ने बताया कि बुधवार को वह धीरज के साथ पलिपा गांव में काम करने गया था। शाम आठ बजे भाई के साथ घर लौटा। रात में 9.45 बजे धीरज के मोबाइल पर किसी का फोन आया। कुछ देर बाद बाइक सवार कुछ युवक आए और धीरज को अपने साथ लेकर चले गए। रात में 10.45 बजे धीरज के मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठा। थोड़ी देर बाद गांव का एक व्यक्ति आया और बताया कि 20 नम्बर बोरिंग के पास सड़क पर धीरज बेहो...