गोरखपुर, सितम्बर 20 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थाना क्षेत्र के गहिरा गांव में एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किराए के मकान में रहने वाला 40 वर्षीय युवक अचेतावस्था में पड़ा मिला। इसी दौरान वहां से गुजर रहीं राज्यसभा सांसद संगीता यादव ने युवक को अपनी गाड़ी से सीएचसी चौरीचौरा भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान देवरिया के करहकोल घाट निवासी देवेन्द्र पुत्र चंद्रभान के रूप में की। परिजनों के अनुसार, देवेन्द्र ने घर में फांसी लगा ली थी। घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने मेमो के जरिए चौरीचौरा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची झंगहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। मृतक दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। आत्म...